अभिषेक बजाज की एक्स वाईफ ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया पहली शादी टूटने का असली सच…

'बिग बॉस 19' के प्रतियोगी अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और तलाक की वजह भी साफ कर दी है। आकांक्षा का कहना है कि अभिषेक का कई महिलाओं के साथ अवैध रिश्ता था और उन्होंने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।

Abhishek Bajaj Ex Wife

Abhishek Bajaj Ex Wife : ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज इस टाइम मेनली हाईलाइट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनको लेकर अलग-अलग तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं जो कि हम सबके लिए चौकाने वाले तो हैं और ये लाज़मी भी है क्योंकि सच बात तो ये है कि बिगबॉस के घर में जब भी कोई कंटेस्टेंट आता है तो उसकी पुरानी कॉन्ट्रोवर्सीज़ की चर्चा होने ही लगती है और कई तरह-तरह की बातें भी बनने लगती हैं। अब ऐसे में अगर अभिषेक बजाज की बात की जाए तो इस वक्त उनके गेम से तो लोग कहीं न कहीं इंप्रेस हो रहे हैं और जो टीवी पर उनकी अश्नूर के साथ जोड़ी जो नज़र आ रही है उसे भी ऑडियंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा हैं।

कब हुई थी अभिषेक बजाज की शादी ? 

अब तक उनके सभी फैंस उन्हें अश्नूर के साथ देखके काफी खुश हो रहे थे लेकिन अब पता चला है कि अभिषेक बजाज की शादी हो चुकी है और डेढ़ साल बाद उनका तलाक भी हुआ है। अब उनकी पहली शादी के टूटने की खबर को सुनकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं। उनके फैंस भी ये सोचने में लगे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि अभिषेक की पहली शादी टूट गई थी। और अब उनकी एक्स वाईफ आकांक्षा जिंदल ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिषेक की एक्स वाईफ अकांक्षा जिंदल ने उनकी शादी टूटने का अब असली कारण बताया है। अभिषेक और आकांक्षा की शादी साल 2017 में हुई थी और 2019 में उनका तलाक हो गया था। हालांकि, उन्होंने शादी और तलाक की बात को सीक्रेट ही रखा। राज़ तब खुला, जब अभिषेक के बिग बॉस के घर में आने के बाद उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुईं। तभी लोगों को पता चला कि अभिषेक शादीशुदा थे।

अभिषेक बजाज पर लगाए आरोप 

अब उनकी एक्स वाईफ अकांक्षा ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अभिषेक बजाज ने उन्हें धोखा दिया था उनके कई लड़कियों के साथ नाजायज संबंध थे। इसी के साथ आकांक्षा ने अभिषेक बजाज के बर्ताव के बारे में भी खुलासा किया है। एक मीडिया इंटर्व्यु के मुताबिक आकांक्षा ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही जब उन्हें अभिषेक के बारे में धोखा देने के सबूत मिले, तो उनके बीच झगड़े शुरू हो गए थे। आकांक्षा ने आरोप लगाया कि अभिषेक के कई महिलाओं संग संबंध थे और उन्होंने उन्हें रंगे हाथ भी पकड़ा था। इसी के साथ आकांक्षा जिंदल ने बताया कि वह अभिषेक को स्कूल के दिनों से जानती थीं और शादी से पहले उनका रिलेशन आठ सालों तक चला था।

यह भी पढ़ें : सोना-चांदी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सितंबर में हर दिन…

लेकिन शादी के बाद उनके रिश्ते में गंभीर समस्याएं आने लगी। उनके रिश्ते में काफी बदलाव आ रहे थे रोज़ किसी न किसी बात पर उनका झगड़ा हो जाता था।  इसके अलावा आकांक्षा ने यह भी बताया कि अभिषेक को बहुत जल्दी गुस्सा आता था और वह एकदम हावी हो जाते थे। उनका बर्ताव डॉमिनेटिंग था। तो ये थी टीवी पर बिगबॉस 19 में नज़र आ रहे अभिष्क बजाज की लाइफ से जुड़ी एक बड़ी कहानी। जिसे अभी तक उन्होंने सबसे छुपा के रखा था। लेकिन अब तो बिगबॉस में हमें कुछ और ही देखने को मिल रहा है। अश्नूर और अभिषेक की जोड़ी को सभ अभिनूर के नाम से जानने लगे हैं।

Exit mobile version