Ballia News: मुवक्किल की इस आदत से भड़के वकील ने कोर्ट परिसर में ही उसे ऐसे सिखाया सबक

जब कोई आम आदमी थाने और कोर्ट के चक्कर लगाता है, तो वह एडवोकेट की मदद लेते है पर अगर मदद लेने वाले ही वकील के दुश्मन बन जाएं तो क्या होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलिया में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अधिवक्ताओं ने मुवक्किल को ही जमकर पीट दिया। आइए बताते हैं पूरा मामला। आमतौर पर अधिवक्ता कानूनी दांव पेंच जानते हैं और कानूनी की लड़ाई मुवक्किल के लिए लड़ते हैं। वहीं यूपी के बलिया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब अधिवक्ता फाइटर बन गए।

उन्होंने मुवक्किल की जमकर तुटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक अधिवक्ताओं का आरोप है कि उसका मुवक्किल किसी मामले में लगातार गाली-गलौज कर रहा था। मुवक्किल के ऐसा करने से अधिवक्ता समाज को लोग काफी नाराज थे। फिर क्या था, गालिबाज मुवक्किल को वकीलों ने जमकर पीटा।

हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव किया। काफी जद्दोजहद के बाद अधिवक्ता और मुवक्किल और उसका भाईआ उनके सात फोन पर लगातार गाली गलौच कर रहे थे। उन्होंने कई बार समझाया, लेकिन वही नहीं माने। इतना ही नहीं मुवक्किल ने अधिवक्ता समाज को देख लेने की बात कही थी।दरअसल, मुवक्किल लगातार अपने मुकदमे में डिग्री की मांग कर रहे थे. वहीं, अधिवक्ता द्वारा मामले को दूसरी गंभीर धाराओं में दर्ज कराने की बात कह रहे थे. वहीं, मुवक्किल एक रट लगाए हुए थे.

Exit mobile version