UP Heatwave Deaths: लू की वजह से अब तक 69 की मौत? 24 घंटे में 178 मरीज हॉस्पिटल में एडमिट

इस समय उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है। तपती धूप और लू से जीना मुश्किल हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में पड़ रही गर्मी की वजह मरने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में यूपी के बलिया जिला का हाल बुरा है। बलिया के जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 178 मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग जिला अस्पताल में 15 से 18 जून के बीच एडमिट हुए थे। उनमें से कम से कम 69 मरीजों की मौत हो चुकी है। पहले कहा जा रहा था कि लू के चलते इनकी जान गई है। वहीं डॉक्टर्स के मुताबिक मरीज पहले से किसी न किसी बीमारियों से पीड़ित थे।

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

आपको बता दें, जिले में 15 जून को 23 लोगों की मोत हुई थी। वहीं 16 जून को 21, 17 जून को 11 और 18 जून को 14 मरीजों की जान गई है। अस्पताल के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह के मुताबिक इनमें से कुछ मरीजों की मौत लू से हुई थी।अस्पताल के सीएमओ डॉ जयंत कुमार ने भी माना की भीषण गर्मी और गर्मी की वजह से मोतों की संख्या में बढ़ोतरी आई है।

बलिया के अस्पताल में हुई मौतों पर जांच की जा रही है। जांच कर रही टीम ने शुरुआती जांच में बताया है कि जिन लोगों की मौत हुई है। उनके चेस्ट में पहले से ही दर्द था। ये लक्षण लू का नहीं है। इसलिए मौत की दूसरी वजहों का भी पता लगाया जा रहा है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version