Noida AC Blast: दिल्ली से सटे नोएडा में एसी फटने से भारी दुर्घटना हुई है। बम की तरह फटा, जिससे घर में आग लग गई। दूसरे फ्लैट्स भी आग से प्रभावित हैं। हादसा सेक्टर-100 में स्थित लोट्स बुलेवार्ड सोसाइटी में हुआ था।
एसी फटने और भयंकर आग लगने से पूरी सोसाइटी दंग रह गई। सोसाइटी में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं सोसाइटी के सदस्यों ने अपने फ्लैटों से बाहर निकलकर ग्राउंड पर चले गए। पांच फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंचीं।
https://twitter.com/ANI/status/1796051579155665206
पूरा टॉवर धुंआ से भर गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया। 12वें मंजिल पर लगी आग को दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुझाया गया, लेकिन सुरक्षा के लिए पूरी इमारत को खाली कर दिया गया क्योंकि पूरे टॉवर में धुंआ भर गया था, जिससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया था।

दमकल कर्मियों ने बताया कि आग से माली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जानबूझकर नुकसान नहीं हुआ है। एसी फटने से आग लगी, और लोगों ने साहस करके पानी फेंक-फेंक कर इसे फैलने से रोका। ज्यादातर लोग धमाके की आवाज सुनकर नीचे की ओर भाग गए। पूरी सोसायटी ने एक दूसरे की मदद करते हुए बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला।
Monsoon Arrival: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि समय से पहले मानसून आने की वजह बहुत बड़ी










