अभिनेता Ayush Sharma का छलका दर्द, कहा आज भी लोग मुझे Salman Khan के जीजा के नाम से जानते

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सालों से भाई-भतीजावाद (Nepotism) को लेकर बहस तेज होने लगी है। कई बार स्टार किड्स की फिल्मों को लेकर तो Boycott तक करने की मांग भी उठ चुकी है।

इसी मामले पर अब अभिनेता आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने अपना दर्द बयां किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष शर्मा ने नेपोटिज्म को लेकर अपने साथ हुए एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कई बातों के बारे में बताया है।

नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बताए जाने पर आयुष शर्मा ने इसके बारे में कहा, “जब मेरी अर्पिता से शादी हुई थी, उसके अगले दिन ही मैंने जो चीज सबसे पहले देखी थी वो ये थी कि लोग मुझे अर्पिता (Arpita) से शादी करने के लिए ट्रोल करने लगे थे। इनमें से कुछ लोग ये कह रहे थे कि मैंने पैसों के लिए उनसे शादी की है, तो कुछ लोग ये भी कह रहे थे कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं, इसलिए मैंने सलमान खान (Salman Khan) की बहन से शादी की है।”

इसके बारे में उन्होंने आगे बताया, लोगों की इन बातों को सुनकर उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था। इन बातों के चलते उनका आत्मविश्वास टूटने लगा था।

आयुष ने खुद को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बताए जाने पर आगे कहा, “मैं स्टार किड हूं ही नहीं, मैं बस एक गलत टाइम में हूं। मैं आउटसाइडर भी नहीं था जो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा था।”

Photo Credit @ aaysharma Instagram

बताते चलें कि आयुष शर्मा ने साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी। बात अगर उनके वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, वह सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में आखिरी बार नज़र आए थे। जल्द ही पर्दे पर वह फिल्म क्वाथा (Kwatha) में अभिनय करते हुए नज़र आने वाले हैं।

Exit mobile version