उसने लाठियां उठाईं… जब शाहरुख खान ने ‘करण अर्जुन’ के सेट पर लड़कियों को छेड़ने वाले लड़कों की जमकर की पिटाई

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख से जुड़े कई किस्से-कहानियां उनके फैन्स जानना और पढ़ना पसंद करते हैं. सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर हम भी आपके लिए उनकी फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा लेकर आए हैं। शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ आज भी दर्शकों की यादों में बसी हुई है। इस फिल्म को न केवल इसकी कहानी बल्कि दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती और केमिस्ट्री के लिए भी खूब सराहा गया था।

हाल ही में कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने एक पुराने किस्से का खुलासा किया, जब शाहरुख और सलमान ने सेट पर कुछ लड़कियों की मदद के लिए असली हीरो बनकर कदम उठाया। फिल्म ‘करण अर्जुन’ के गाने ‘भांगड़ा पाले’ की शूटिंग के दौरान का यह वाकया है। एक बातचीत में चिन्नी प्रकाश ने बताया, “यह एक आइकॉनिक गाना था क्योंकि दोनों हीरो साथ में डांस कर रहे थे और दोनों उस वक्त उभरते हुए सुपरस्टार थे। सलमान मेरे काफी करीब थे क्योंकि मैंने उनकी दूसरी फिल्म की थी। शाहरुख थोड़ा अलग रहते थे, उतने क्लोज़ नहीं थे।”

उन्होंने आगे बताया, “शूटिंग के दौरान एक गांव का आदमी सेट पर मौजूद लड़कियों से छेड़खानी करने लगा। यह देखकर सलमान बहुत गुस्से में आ गए। शाहरुख ने वहीं से लाठी उठाई और उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया। फिर एक बड़ी लड़ाई छिड़ गई। उसके बाद सलमान, मैं और शाहरुख ने उन लड़कियों को वैन में बैठाया और उन्हें होटल तक सुरक्षित छोड़ आए।”

चिन्नी प्रकाश ने उस दौर की माहौल को याद करते हुए बताया कि सेट पर ड्रिंकिंग कल्चर भी आम था। उन्होंने बताया, “हम सब एक गेस्ट हाउस में रहते थे और वहीं की छत पर रिहर्सल होती थी। राकेश रोशन (फिल्म के डायरेक्टर) यह सुनिश्चित करते थे कि हर कोई रोज़ रिहर्सल में आए। दोनों (सलमान और शाहरुख) रिहर्सल से पहले थोड़ा (ड्रिंक का इशारा करते हुए) लेते थे और फिर देर रात तक रिहर्सल चलती थी, दोनों चीजें साथ-साथ चलती थीं।”

 

Exit mobile version