सोशल मीडिया पर रामनवमी के दिन अभिनेता Prabhas ने Adipurush फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर फैंस को दिया सरप्राइज

नई दिल्ली: रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आज यानी 30 मार्च रामनवमी के दिन इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने ‘आदिपुरुष’का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CqZR3Olv0B_/?utm_source=ig_web_copy_link

Photo Credit @ actorprabhas Instagram

नए पोस्टर को फिल्म के मेन लीड यानी अभिनेता प्रभास (Prabhas) ने सोशल मीडिया पर इसे अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है। बता दें, कि पोस्टर को प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें प्रभास राम के रूप में कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता के रूप में और सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण के रूप में नज़र आ रहे हैं।

Photo Credit @ actorprabhas Instagram

पोस्टर में राम-सीता और लक्ष्मण के आगे झुके हनुमान भी नज़र आ रहे हैं। अभिनेता देवदत्त नागे (Devdutt Nage) ने हनुमान की भूमिका निभाई है। आपको बता दें, इससे पहले Adipurush के टीजर और ट्रेलर ने जमकर बवाल मचाया था। इसके बाद निर्देशक ने बदलाव करने के लिए फिल्म की रिलीज डेट टाल दी थी। प्रभास ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मंत्रों से बड़के तेरा नाम, जय श्री राम।’ यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version