Adipurush: सीता नवमी पर सामने आया फिल्म का नया पोस्टर जानकी बनी Kriti Sanon की आंखें दिखी नम

कृति ने भगवा रंग की साड़ी पहनी हुई है। उनकी आंखें भी थोड़ी नम दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म के नए लुक ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी और अट्रैक्ट किया है।

नई दिल्ली: फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर शुरु से ही हाई बज बना हुआ है। इस फिल्म में पहले ही दिन स्टारकास्ट का गेटअप देखकर लोग भड़क उठे थे। उन्हें फिल्म में रावण, हनुमान और बाकी स्टार्स के लुक पसंद नहीं आए थे। इस बात को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था।

ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी आदिपुरुष के हर नए अपडेट पर कुछ न कुछ नया सुनने को मिल ही जाता है। यह फिल्म रामायण पर बेस्ड है। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पोस्टर रामनवमी के मौके पर रिलीज किया गया था। फिर हनुमान जयंती के दिन फिल्म से हनुमान का लुक सामने आया था। अब आदिपुरुष में माता सीता का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है।

एक्ट्रेस कृति सेनन Adipurush फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस पोस्टर में कृति सीता माता के भेष में नज़र आ रही हैं। पोस्टर में कृति ने भगवा रंग की साड़ी पहनी हुई है। उनकी आंखें भी थोड़ी नम दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म के नए लुक ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी और अट्रैक्ट किया है।

आपको बता दें, आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में जहां सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते दिखेंगें तो वहीं प्रभास श्रीराम का किरदार निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के कारण इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया था।

Exit mobile version