कम कीमत में Affordable इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, एक बार चार्ज पर 115 Km की रेंज से लैस

Ather Energy Launched in india

ATHER कंपीन ने मार्केट में Ather Energy नामक अफॉर्डेबल स्कूटर को लॉन्च किया है। आपको बता दें की इस स्कूटर की सीधी टक्कर मार्केट में मार्केट में मौजूद Ola S1 रेंज, Bajaj Chetak EV, TVS iQube जैसे धाकड़ कंपनियों से होने वाला है।

Ather Energy Price in india

जैसा की कहा कंपनी ने कम कीमत में लॉन्च किया है। 450S की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी बता दें फिलहाल बुकिंग के लिए इस स्कूटर को पेश किया गया है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदी करन का इंतजार कर रहे है तो इसे खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। इसे लेकर के कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

Ather Energy Specifications In hindi

Exit mobile version