Shraddha Murder Case: आफताब ने हत्या में आरी के तीन ब्लेड इस्तेमाल करने की बात कबूली, पुलिस की 14 टीमें हथियार की तलाश में जुटी

देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने सबूतों को साजिश के तहत खत्म किया था। उसने बताया कि कैसे उसने आरी और ब्लेड गुरुग्राम के डीएलएफ में अपने आफिस के पास फेके थे। जहाँ पुलिस को 2 दिन तक सर्च करने पर भी कुछ नही मिला है। आफताब ने बताया की कैसे उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किए गए औजारों को फेंका कि पुलिस बाद में ढूंढ न सके। आरोपी जिस गुरुग्राम स्थित कॉल सेंटर में नौकरी करता था, वहां अब वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है।

एक बार फिर चलाया जाएगा सर्च ऑपरेशन

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लेकर पुलिस दो दिन गुरुग्राम के जंगल में तलाशी अभियान चला चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आरोपी ने बताया की शव के टुकड़े करने के लिए वह तीन धारदार ब्लेड महरौली बाजार से खरीदकर लाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस का कहना है की गुरुग्राम में एक-दो दिन बाद फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। जहाँ इस बार पुलिस आफ़ताब को भी साथ लेकर जा सकती है।

एसीपी रमन लांबा की देखरेख में खुलेेंगे आफ़ताब के राज

श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस इस केस की जांच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। एसीपी रमन लांबा की देखरेख में चार इंस्पेक्टर की सलाहकार टीम बनाई गई जो ये पूरे केस पर नजर रखेगें। सलाहकार टीम की मदद से केस को हर कोण से जांचा जायेगा।

पुलिस आज करेगी आफ़ताब को कोर्ट में पेश

आज पुलिस को आफ़ताब को कोर्ट में पेश करना है। पुलिस आफ़ताब की 10 दिन की रिमांड ले चुकी है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि आज आफ़ताब की रिमांड बढवाती है तो आने वाले समय मे नार्को टेस्ट के दौरान मिलने वाले साक्ष्यों को आफ़ताब को साथ लेजाकर कैसे वेरीफाई किया जाएगा। आपको बता दें, इससे पहले आफ़ताब ने हथियार को जंगल मे फेकने की बात बताई थी। इतना ही नही श्रध्दा का सर फेकने की जगह भी आफ़ताब अपने बयानों में कई बार बदल चुका है।

Exit mobile version