GADAR EK PREM KATHA RE RELEASE: 22 साल के बाद गदर एक प्रेम काथा को सिनेमा घरों में वापस

सिनेमा घरों में चार चाँद लगाने फिर एक बार लौट आइ है सन्नी द्योल की यह ब्लौक बसटर मूवी। तकरीबन 22 साल के बाद गदर एक प्रेम काथा को सिनेमा घरों में वापस दिखाया जा रहा है। अनील शर्मा ने 2001 में इस फिल्म को रिलीज़ करवाइ थीं। उस साल की यह सुपर हीट फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल नज़र आइ थीं। बता दे इस जोड़ी को जनता ने ख़ूब पसंद भी किया था। इस मूवी के री-रिलीज़ को लेकर अमीषा, सनी और खुद अनील शर्मा ने ट्वीट कर खुशी जताइ।

ट्वीट में क्या लीखा

लीड में रही अमीषा पटेल ने ट्वीट कर लिखा, आखीर इंतजार खत्म हुआ! 22 सालों के बाद कल बड़े सक्रीन और डॉल्बी एटमॉस के साथ में 2001 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. #गदरएकप्रेमकथा कल सिनेमाघरों में, एडवांस बुकिंग खुल चूकीं है। वहीं सनी देओल ने लिखा- ’22 साल के बाद तारा सिंह और सकीना की प्रेम कथा फिर लौट गई है आप सबके दिलों में अपनी जगह बनाने। #गदर का ट्रेलर भी आउट हो गइ है। फिल्म 9 जून को 4k स्क्रीन और डॉल्बी एटमॉस में सीमित समय के लिए बड़े पर्दे पर वापसी करेगी।.’

वहीं गदर के निर्देशक अनिल शर्मा गदर के री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘आज 22 साल बाद फिर से ये दिन हमारी ज़िदंगी में आया है। हमारी #गदरेकप्रेमकथा फिर से रिलीज हो रही है। प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है, उनकी पसंदीता जोड़ी वापस बड़े पर्दे पर होगी। इस बार अनुभव शानदार होने वाला है और इसिके साथ आज हमारी सकीना का जन्मदिन है। जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं अमीषा पटेल जी भगवान आपका हमेसा भला करे.’

मानसी र्शमा

Exit mobile version