Alia Bhatt के बाद एक्ट्रेस Bipasha Basu बनी मां नन्हीं परी को दिया जन्म !

नई दिल्ली: लगता है Bollywood में पेरेंट्स बनने का दौर चल पड़ा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हम क्यों बोल रहे हैं तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में। हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मां बनी हैं। इस खुशी को उनके फैंस अभी एंजॉय ही कर रहे थे कि एक और Bollywood एक्ट्रेस के मां बनने की ख़बर आ गई हैं।

Photo Credit @ bipashabasu Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ck25DKZNmAo/?utm_source=ig_web_copy_link

आलिया के बाद अब बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के घर भी किलकारियां गूंज उठी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा बसु ने शनिवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गी है लेकिन बिपाशा बासु के मां बनने की ख़बर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

Photo Credit @ bipashabasu Instagram

आपको बता दें, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी। शादी के 6 साल बाद बिपाशा ने बीते 16 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी की खब़र लोगों के साथ शेयर की थी।

Exit mobile version