Asad Ahmed Encounter: असद के एनकाउंटर के बाद CM Yogi ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई

प्रयागराज: उमेश पाल के ह्त्या में शामिल दो आरोपियों का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ़ हो रही है। उमेश पाल के हत्या में शामिल सभी आरोपियों को सजा दिलाने के लिए यूपी एसटीएफ टीम लगातार कोशिशें कर रही हैं। इस मामले को लेकर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ की टीम पिछले कुछ महीने से अतीक के बेटे असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। इस केस को डिप्टी एसपी विमल और नवेंदु लीड कर रहे थे।

सीएम योगी का रिएक्शन

उन्होंने कहा- पुलिस का एसओपी होता है कि अपराधियों को जिंदा पकड़ा जाए। जब एसटीएफ ने इन्हें चैलेंज किया तो इन्होने फयरिंग करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही टीम को उनके पास से फॉरेन मेड हथियार भी मिले। आपको बता दें, सीएम योगी ने इस केस में सहयोग कर रहे अधिकारियों की तारीफ़ की। इस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी। यूपी सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई। इसके साथ ही सीएम ने UP STF के साथ साथ DGP, स्पेशल DG कानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की तारीफ़ भी की।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version