Lal Singh Chaddha की हालत नाजुक होने के बाद अब Aamir को मिला इनका सपोर्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) काफी दिनों से विवादों में चल रही थी। सोशल मीडिया पर कभी इस फिल्म के स्टारकास्ट के पुराने बयानों को लेकर इसे बायकॉट करने की मांग उठ रही थी, तो कभी इस फिल्म के मुख्य अभिनेता  आमिर खान के देश विरोधी बयान को लेकर इस फिल्म को न देखने की मांग उठ रही थी।

फिलहाल 11 अगस्त को ये फिल्म पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है। 

बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का कलेक्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने भी इस आमिर खान की फिल्म को लेकर लगों से उसे देखने की मांग की है।

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “लाल सिंह चड्ढा एक फिल्म नहीं बल्कि एक जादू है। एक पंख आपको ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां सिर्फ अच्छाई होती है। आमिर खान जीनियस हैं। हर हैवी मूमेंट को लाइट और हर लाइट मोमेंट को मैजिकल बनाया है। इसे लिखते हुए भी कुछ सीन्स और परफॉर्मेंसेस मेरे जहन में फ्लैशबैक हो रही हैं। सिर्फ एक्टर होना ही काफी नहीं है, आपको इससे ज्यादा होना पड़ता है। मेरी रिक्वेस्ट है कि किसी की कही हुई बातों में मत आइए। टाइम निकालकर इस आर्ट के पीस या यूं कहें कि हार्ट के पीस को देख लीजिए।”

आपको बता दें, करीना कपूर खान ने भी नेहा धूपिया की इस स्टोरी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिपोस्ट करते हुए लिखा है, “लव यू नेहा!”

बताते चलें कि यह फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर, चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी अहम किरदार में हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने भी इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है।

Exit mobile version