वाराणसी में Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा Lal Singh Chaddha काफी दिनों से विवादों में चल रही थी। सोशल मीडिया पर कभी इस फिल्म के स्टारकास्ट के पुराने बयानों को लेकर इसे बायकॉट करने की मांग उठ रही थी, तो कभी इस फिल्म के मुख्य अभिनेता  आमिर खान के देश विरोधी बयान को लेकर इस फिल्म को न देखने की मांग उठ रही थी।

फिलहाल 11 अगस्त को ये फिल्म पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता दिख रहा है। काशी में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी इस फिल्म के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया।

युवा भारती काशी के बैनर तले जुटे कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में सिनेमा घरों के बाहर पर्चे बांटे। इतना ही नहीं इस दौरान युवाओं ने फिल्म के बहिष्कार की भी अपील की।

“फिल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान को लेकर युवाओं ने कहा, आमिर खान और उनकी पत्नी को इस देश में डर लगता है तो वह अपनी फिल्म भी वहीं रिलीज करें जहां उन्हें डर ना लगता हो।”

बता दें कि, बीते गुरुवार को भी सनातन रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने भेलूपुर के आईपी विजया मॉल के सामने प्रदर्शन किया था।

साल 2015 में आमिर खान द्वारा दिए गए असहिष्णुता Intolerance वाले बयान से युवा आज भी खफा हैं। बताते चलें कि यह फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forrest Gump) की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर, चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी अहम किरदार में हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने भी इस फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है।

Exit mobile version