Mahira Khan के बाद Rakhi Sawant ने पाकिस्तान के पूर्व PM Imran Khan की गिरफ्तारी पर दिया बयान

पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से हालात काफी खराब चल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व वजीरे आजम यानी कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से हालात काफी खराब चल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व वजीरे आजम यानी कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस गिरफ्तारी के बाद कई शहरों में आगज़नी और तोड़फोड़ हुई।

इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी पर नेता से लेकर अभिनेता तक ने  अपन-अपना रिएक्शन दिया था। हाल ही में पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने भी इमरान खान और पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया था।

उनका ये पोस्ट काफी चर्चा में रहा था। अब इसी पर ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) बयान भी सामने आया है। आपको बता दें, हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह पाकिस्तान की जनता से कुछ करने के लिए कह रही हैं। वायरल वीडियो में राखी ‘आवाज बुलंद करो पाकिस्तानियों, जाओ इमरान खान को छुड़ाओं कुछ करो। हमारे देश में ऐसा हुआ होता तो हम सबकी बैंड बजा देते।’ टिक टॉक खेलना बंद करो और जाकर आवाज उठाओ।

राखी के इस पोस्ट के बाद नेटिजन्स उन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, कभी कभी चुप रहना चाहिए तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, तुम आ जाओ बहन हालात कंट्रोल करने के लिए।

Exit mobile version