जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर दहल उठा उत्तरप्रदेश, कई इलाकों में सड़कों पर नारेबाजी और पत्थरबाजी !

कानपुर बवाल को बीते अभी एक सप्ताह ही हुआ है..और एक बार फिर से प्रदेश नफरत की आग में जल रहा है…जिस बात का डर सरकार और पुलिस प्रशासन को था आखिरकार वही हुआ…जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन पत्थरबाजी और नारेबाजी चल रही है…वो भी तब जब प्रदेश भर में RAF और भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है…

कानपुर शहर में धारा 144 लागू है। नमाज के बाद कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, बरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रयागराज में तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पिछली बार की तरह इस बार भी प्रदर्शन में ज्यादा नाबालिग बच्चें ही आगे रहें..ये पुलिस को एक भ्रमजाल में डालने जैसा था ताकि इन पर कोई कार्रवाई न की जा सके।

सीएम योगी ने अधिकारियों से मस्जिदों के आसपास सुरक्षा सख्त करने के निर्देश दिए है।  साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार, लखनऊ में चौकसी बढ़ा दी गई है। । इस इलाके में 61 संवेदनशील स्थान भी चिह्नित किए गए हैं। यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के अफसरों ने दोनों धर्म के जिम्मेदारों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है।

जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल भी सक्रिय है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी, भ्रामक खबरें चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version