Agra : वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के लिए कलाकारों को लाया डायरेक्टर…अचानक हुआ फरार

आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डायरेक्टर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के लिए कलाकारों को लेकर आया और फरार हो गया। जैसे ही फिल्म की शूटिंग पूरी हुई वैसे ही वो फरार हो गया। वहीं फिल्म शूटिंग पूरी होने के बाद डायरेक्टर ने कलाकारों को उनकी मेहनत का रुपया नहीं दिया। महिला बरेली जनपद से डायरेक्टर अमर गुप्ता के साथ अपने पति और बच्चे को लेकर शूटिंग पर पहुंची थी। बटेश्वर में फिल्म की शूटिंग होने के बाद डायरेक्टर महिला को धोखा देते हुए फरार हो गया। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। ये पूरा मामला थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर का है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version