Agra suicide case: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदला-बिचपुरी मार्ग पर स्थित अवधपुरी पेट्रोल पंप पर पिंटू (25) नामक युवक ने ऑफिस में खुद को कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी। घटना से पूरे पंप पर हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही अन्य कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां मैनेजर का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटनास्थल से पुलिस को चौंकाने वाले चिथड़े मिले हैं। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के जरिए आत्महत्या की वजह तलाश रही है।
पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तनाव में था पिंटू
जानकारी के अनुसार, मृतक पिंटू आगरा के बोदला स्थित भगवती विहार का निवासी था और दो वर्षों से अवधपुरी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ उसी के कंधों पर था। रविवार रात वह रोज की तरह घर से ड्यूटी पर निकला था और करीब रात डेढ़ बजे ऑफिस में उसने खुद को गोली मार ली। परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन आत्महत्या जैसी किसी बात की कल्पना भी नहीं की थी।
तमंचे की उपलब्धता और आत्महत्या की वजहें बनीं सवाल
Agra पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट है कि घटना आत्महत्या की है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिंटू के पास तमंचा कहां से आया। क्या वह किसी खतरे की आशंका से डर रहा था या किसी दबाव में था? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और डीवीआर कब्जे में लिया गया है। वहीं पिंटू का मोबाइल लॉक है, जिसे एक्सपर्ट की मदद से अनलॉक किया जाएगा ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने लाई जा सके।
कर्मचारियों में डर का माहौल, पंप पर सन्नाटा
पंप पर ड्यूटी दे रहे दो अन्य कर्मचारी घटना के बाद से ही डरे हुए हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर वे ऑफिस में पहुंचे थे और खून से लथपथ मैनेजर का शव देख उनकी चीखें निकल गई थीं। सूचना मिलते ही Agra पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से पंप पर सन्नाटा पसरा है। कई स्थानीय लोग और मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजन अभी भी गहरे सदमे में हैं।
मोबाइल की पड़ताल से खुल सकता है राज
Agra पुलिस को उम्मीद है कि पिंटू के मोबाइल में वह क्लू मिल सकता है जो आत्महत्या की गुत्थी सुलझा दे। क्या किसी से विवाद हुआ था, या किसी तरह की धमकी मिल रही थी, ये सभी पहलू Agra पुलिस खंगाल रही है। अभी तक की पूछताछ में परिजनों ने किसी रंजिश या दुश्मनी की बात नहीं कही है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल अनलॉक होने के बाद ही पूरे मामले पर स्पष्टता आ सकेगी। फिलहाल जांच जारी है।