‘मैं उसका पहला मरीज, वो मेरी आखिरी डॉक्टर’— होटल में इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में भावुक संदेश

आगरा के एक होटल में मेरठ निवासी इंजीनियर रोहित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेन ड्राइव में मिले सुसाइड नोट में एक महिला डॉक्टर का जिक्र करते हुए भावुक संदेश लिखा—"मैं उसका पहला मरीज, वो मेरी आखिरी डॉक्टर है"।

Agra Hotel Suicide: आगरा के एक होटल में मेरठ निवासी 31 वर्षीय इंजीनियर रोहित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह होटल कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कमरे में उसका शव मिला। टेबल पर छोड़ी गई पर्ची में पेन ड्राइव का जिक्र था, जिसमें भावुक और रहस्यमयी सुसाइड नोट मिला। इसमें एक महिला डॉक्टर का नाम, नंबर, और गहरी भावनाओं से भरा संदेश लिखा था—”मैं उसका पहला मरीज, वो मेरी आखिरी डॉक्टर है”। रोहित ने अपनी बॉडी मेडिकल छात्रों के अध्ययन के लिए दान करने की इच्छा जताई। पुलिस अब इस सुसाइड नोट की गुत्थी सुलझाने में जुटी है और महिला डॉक्टर से संपर्क साध रही है।

होटल के कमरे में मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाला गया

मेरठ के शिवरामपुरम गोलाबाग निवासी रोहित कुमार रविवार को आगरा के पचुकइयां स्थित होटल में ठहरे थे। उन्होंने कमरा नंबर 204 लिया था। सोमवार सुबह जब वह बाहर नहीं निकले तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे Agra एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के अनुसार, दरवाजा तोड़ने पर रोहित का शव पंखे से लटका मिला। पास की टेबल पर एक पर्ची रखी थी जिसमें एक पेन ड्राइव के बारे में लिखा गया था।

पेन ड्राइव से मिला भावुक और रहस्यमयी सुसाइड नोट

Agra पुलिस ने जब पेन ड्राइव चेक की तो उसमें एक विस्तृत सुसाइड नोट मिला। इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। रोहित ने लिखा—”अगर लॉस्ट टाइम यू टर्न मारना होता तो डॉक्टर मुझे बचा लेती। मैं उसका पहला मरीज और वो मेरी आखिरी डॉक्टर है।” उन्होंने यह भी लिखा कि वह ड्रामे के 13 दिन नहीं चाहते और उनकी बॉडी को मेडिकल छात्रों को दान कर दिया जाए।

10 जुलाई से लापता था रोहित, परिवार में मचा कोहराम

रोहित पिछले 13 दिनों से घर से बिना बताए निकला हुआ था। उनके पिता, जो पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि वह दो साल पहले पत्नी के निधन के बाद रोहित के साथ ही रहते थे। रोहित अविवाहित थे और गाजियाबाद से इंजीनियरिंग की थी। उनके बड़े भाई आईआईटी मुंबई से पढ़े वैज्ञानिक हैं। दो बहनों और भाई की शादी हो चुकी है।

महिला डॉक्टर से जुड़ा मामला, पुलिस कर रही गहराई से जांच

Agra पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में जो विदेशी नंबर लिखे गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। साथ ही सुसाइड नोट में जिन इमोशन्स और संकेतों का उल्लेख है, उससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज की जिस महिला डॉक्टर का नाम इसमें है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस रोहित की कॉल डिटेल और होटल में उसकी गतिविधियों की भी छानबीन कर रही है।

इंजीनियर रोहित कुमार की आत्महत्या ने एक गहरा और भावनात्मक सवाल छोड़ दिया है—क्या यह सिर्फ एकतरफा भावना थी या कोई अनसुलझा रिश्ता? पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, लेकिन ‘मैं उसका पहला मरीज, वो मेरी आखिरी डॉक्टर’ जैसी लाइनें एक असाधारण मानसिक स्थिति की ओर इशारा करती हैं, जिसे अब कानून और समाज दोनों को समझने की जरूरत है।

Nita Ambani’s Luxury Lifestyle: एक पत्नी ही नहीं, खुद की अलग एक पहचान, जानिए कौन सा फोन करती हैं इस्तेमाल
Exit mobile version