चित्रकुट। पति-पत्नी और ओ को लेकर हरदिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही प्रकरण चित्रकूट में सामने आया। यहां दो बच्चों की मम्मी को इश्क का रोग लग गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों भागकर शादी करने का प्लान बनाने लगे। फिर क्या था जैसे ही पति काम के सिलसिले में शहर गया, वैसे लैला अपने दोनों बच्चों को लेकर मजनू के साथ रफूचक्कर हो गई। पति को जब पत्नी के भागने की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया।
युवक के साथ भागी दो बच्चों की मां
ममला शहर कोतवाली क्षेत्र के भैरो पागा रोड का है। यहां आनंदी यादव जो मारकुंडी थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव का रहने वाला है, जो किराए के घर पर पत्नी रंजना यादव और दो बच्चों के साथ रहता था। आनंदी और रंजना की शादी 2012 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। युवक के परिवारवाले दोनों की शादी के खिलाफ थे। ऐसे में आनंदी शादी के बाद पत्नी को लेकर ललितपुर में किराए के घर पर रहने लगा। आनंदी काम के चलते शहर गया हुआ था। तभी पड़ोस के युवक हरिलाल कुशवाहा के साथ आनंदी की पत्नी बच्चों के साथ भाग गई।
हरिलाल से हो गया रंजना को प्यार
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पड़ोस का रहने वाला हरिलाल कुशवाहा अक्सर उसके घर आता। इसी दौरान हरिलाल और उसकी पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों अक्सर मिलते और फोन पर घंटों बात किया करते। पीड़ित पति का आरोप है कि हरिलाल ने उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो बना लिए। हरिलाल अक्सर पत्नी को इन्हीं वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने लगा और कईबार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़ित का आरोप है कि हरिलाल ने पत्नी के अश्लील वीडियो रिश्तेदारों के मोबाइल पर शेयर कर दिए।
हरिलाल के साथ रंजना भागी
पीड़ित ने बताया कि हरिलाल की दबंगई के चलते वह अपने दोनों बच्चों और पत्नी को लेकर ललितपुर से चित्रकूट आ गया। पत्नी को गांव में छोड़कर मजदूरी करने के लिए शहर चला गया। पीड़ित पति ने बताया कि हरिलाल भी ललिपुर से चित्रकूट आ गया और पत्नी से मिलने लगा। 28 अप्रैल को हरिलाल पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर भाग गया। मैंने पत्नी के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन वह बंद था। पत्नी का सुराग नहीं मिलने से मैंने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
अब मैं हरिलाल की पत्नी
पुलिस ने केस दर्ज करते हुए हरिलाल और रंजना को पकड़ लिया। दोनों को कर्वी पुलिस गल्ला मंडी चौकी लेकर पहुंची। जानकारी मिलने पर पति चौकी पहुंचा और पत्नी को घर चलने को कहा। जिस पर पत्नी ने पति के साथ जानें से साफ इंकार कर दिया। चौकी के अंदर पत्नी ने पति से दो टूक शब्दों में कहा कि वह हरिलाल से प्यार करती है। उसके नाम का मंगलसूत्र भी पहन लिया है और सुहागरात भी मना ली है। अब मैं तुम्हारी बीवी नहीं रही। अब मैं हरिलाल की पत्नी बन गई हूं।
पीड़ित पति ने पुलिस पर लगाए आरोप
पीड़ित पति की मान मन्नवल के बाद भी पत्नी नहीं मानी। पति ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। पति का आरोप है कि पुलिस ने हरिलाल की जमकर खातिरदारी की। उसे लॉकअप के बजाए कुर्सी पर बैठाया गया। पत्नी को भी नाश्ते के साथ कोल्डड्रिंक पिलाई गई। पुलिस के चलते मेरी पत्नी मुझे नहीं मिल सकी। वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह का कहना है कि आरोपी प्रेमी और पत्नी को बरामद कर लिया गया है। पत्नी का कोर्ट में बयान करवाया जा रहा है। बयान के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी ।