Agra news : पत्नी पर चढ़ा राजनीति का बुखार, पत्नी से परेशान होकर पति ने कहा, अब दूंगा तलाक

Agra news: पत्नी पर चढ़ा राजनीति का बुखार, पत्नी से परेशान होकर पति ने कहा, अब दूंगा तलाक

agra

agra

आगरा से एक अटपटा मामला सामने आया है जिसमें पति अपनी पत्नी के राजनीति दखल अंदाज को बिल्कुल सहन नही कर पाया और दे दिया तलाक का नोटिस।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पत्नी के राजनीति में बहुत ज्यादा एक्टिव रहने से नाखुश पति ने उसे घर से निकाल दिया। पत्नी के राजनीति कार्य दिन-प्रतिदिन बढ़ते देख नौबत अब तलाक तक आ गई। पति का आरोप है, कि रोज सुबह घर से निकल जाती है राजनीति के कार्य में पूरा समय लगा देती है, घर की तरफ बिल्कुल ध्यान नही देती है, पति का कहना है, कि राजनीति पार्टी से जुड़ी हुई है जिसके वजह से अपने 6 साल के बच्चे को भी नही देख पा रही, आगे पति ने बताया कि हमारी शादी को 8 साल हुए शुरूआत में तो सब सही था लेकिन कुछ साल बीतने के बाद पत्नी राजनीति पार्टी में पड़ गई और परिवार की तरफ देखना ही बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें...Income Tax : टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से टैक्सपेयर्स के लिए एक नया अपडेट, टैक्स कटने के बाद भी आ सकता नोटिस

पति के मना करने पर भी पत्नी लगातार राजनीति में सक्रिय रहने लगी थी पत्नी जगह-जगह अपने विज्ञापन लगवाने लगी विज्ञापन लगवाने की बात पति को मंजूर नही थी धीर-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी 6 महीने के लिए अपने मायके में चली गई। परामर्श केन्द्र में जब ये मामला पहुचां तो पत्नी ने दलील में कहा कि मुझे समाज कल्याण से जुड़े रहना बेहद पसंद है, पति ने कहा कि जब राजनीति को त्याग करोगी तो ही मै अपने साथ रखूंगा। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड ने कहा कि पति-पत्नी दोनों को काफी समझाया लेकिन अभी आगे की तारीख दी गई है।

Exit mobile version