Akhilesh Yadav Meet Azam Khan: समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही सियासी हलचलों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है और मुस्लिम नेतृत्व के भीतर असंतोष की चर्चाएं तेज हैं। अखिलेश का यह दौरा सियासी हलकों में ‘पार्टी एकजुटता’ और ‘नेतृत्व संतुलन’ के संदेश के रूप में देखा जा रहा है। बरेली हिंसा के बाद सपा के प्रतिनिधिमंडल के न जा पाने की पृष्ठभूमि में अखिलेश का यह दौरा और भी अहम हो गया है। माना जा रहा है कि यह भेंट न सिर्फ सपा के भीतर की अटकलों को विराम देगी बल्कि आगामी चुनावी समीकरणों की दिशा भी तय करेगी।
रामपुर में सियासी गर्माहट, मुलाकात से पहले बढ़ी चर्चाएं
Akhilesh Yadav बुधवार को सुबह लखनऊ से रवाना होकर पहले बरेली पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से रामपुर के लिए निकले। दोपहर करीब 12:30 बजे वह आजम खान के आवास पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात तय थी। सपा सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
मुस्लिम वोट बैंक पर सपा की नजर, भाजपा के लिए बढ़ी चुनौती
रामपुर में आजम खान का गहरा प्रभाव रहा है, खासकर मुस्लिम मतदाताओं में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। ऐसे में अखिलेश की यह मुलाकात सपा के मुस्लिम वोट बैंक को दोबारा सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आजम और अखिलेश की एकजुटता भाजपा के लिए रामपुर और आसपास के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चुनौती बढ़ा सकती है। सपा की रणनीति यह संदेश देने की है कि पार्टी मुस्लिम नेतृत्व को न केवल सम्मान दे रही है बल्कि उन्हें निर्णय प्रक्रिया का अहम हिस्सा बना रही है।
नेतृत्व संतुलन और सियासी संकेत
आजम खान की रिहाई के बाद से सपा नेतृत्व के प्रति उनकी नाराजगी खुलकर सामने आई थी। ऐसे में यह मुलाकात ‘संतुलन बहाल’ करने की कोशिश मानी जा रही है। सपा चाहती है कि आजम खान को पार्टी के भीतर उचित सम्मान मिले, वहीं दूसरे मुस्लिम नेताओं को यह विश्वास भी दिलाया जाए कि उनकी भूमिका कायम रहेगी। Akhilesh Yadav का यह दौरा स्पष्ट संदेश देता है कि सपा अब 2027 की रणनीति में किसी भी तरह के आंतरिक मतभेद नहीं चाहती और एकजुटता के साथ आगे बढ़ने की राह पर है।