नोएडा के महानगर उपाध्यक्ष बने शिवराम यादव ,अखिलेश यादव ने दि बधाई

यूपी में नोएडा के समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष शिवराम यादव को नया महानगर का उपाध्यक्ष बनाया गया है .इससे पहले शिवराम यादव नोएडा के लोहिया में महानगर अध्यक्ष रहे चुके है, जिसके बाद उनके काम को देखते हुए उन्हें पार्टी ने नोएडा का उपाध्यक्ष  बनाया है ।

अखिलेश यादव ने दि बधाई

नोएडा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल ने पार्टी के नोएडा महानगर की कार्यकारिणी में शिवराम यादव को महानगर उपाध्यक्ष घोषणा की है .जिसेक बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा महनागर के नए उपाध्क्ष बने शिवराम यादव अखिलेश यादव स्वीकृति से महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके काम की प्रगीत के देखते हुए उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

जिम्मेदारी को निभाने की ली शपथ

नोएडा के नए उपाध्यक्ष बने शिवराम यादव ने उपाध्यक्ष ने पार्टी को इस काबिल समझने को लिए अभार वयक्त किया है और अपने काम को पूरी ईमांनदारी से करने का पर्ण लिया है .इससे पहले नोएडा बहलोलपुर निवासी शिवराम यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में नोएडा महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही पूर्व में समाजवादी पार्टी सरकार में युवजन सभा अध्यक्ष रह चुके हैं वह लंबे समय से पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।

Exit mobile version