लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। बिहार में चुनाव की डुगडुग बज चुकी हैं, लेकिन सियासी परा उत्तर प्रदेश में चढ़ा हुआ है। 9 साल के बाद मायावती ने महारैली कर अपने दबदबे का एहसास करा दिया। जेल के दरवाजे भी खुल रहे हैं। नेता भी एक-एक कर सलाखों से बाहर आ रहे हैं। सबकी नजर मिशन 2027 पर है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की तिकड़ी भी बिहार से ज्यादा देश के सबसे बड़े सूबे पर नजर गढ़ाए हुए है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव भी अपने सपा कुनबे के साथ सियासी पिच पर उतर चुके हैं। योगी सरकार पर जुबान से फायरिंग कर रहे हैं। अखिलेश हर मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे हैं। एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। दलितों को लेकर भी वह अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में अबतक का सबसे विस्फोटक खुलासा कर तहलका मचा दिया। सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह शून्य हो चुकी है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सबसे ज्यादा हो रहे हैं। पुलिस को राजनीतिक कामों में लगाया जा रहा है, जिससे अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बीजेपी के पास कोई मॉडल ही नहीं है। जो लोग एनकाउंटर का बहाना देकर कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, अगर एनकाउंटर से सब ठीक हो जाता तो बंथरा में बेटी के साथ दुष्कर्म कैसे होता। हरिओम वाल्मीकि की हत्या क्यों हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन पीडीए का उत्पीड़न कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ। कानपुर का अखिलेश दुबे क्यों नहीं मुठभेड़ में मारा गया। उसकी कार क्यों नहीं पलटी। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अभी तक अखिलेश दुबे ने अपना मुंह नहीं खोला। बीजेपी के नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल नहीं खोली। जिस दिन अखिलेश दुबे सरकार के खिलाफ एक भी बयान दे देगा, उसी वक्त उसका एनकाउंटर हो जाएगा। अखिलेश ने कहा कि सरकार एनकाउंटर से लोगों को डराना चाहती है और एक गलत धारणा बनाना चाहती है। कई बेगुनाहों को एनकाउंटर के बहाने मारा गया। कई जगह पुलिस को फर्जी एनकाउंटर के मामले में जेल जाना पड़ा। सपा की सरकार आई तो हर एक एनकाउंटर की जांच कराई जाएगी। गाड़ी कैसे पलटी, इस राज से भी पर्दा 2027 में उठेगा।
अखिलेश यादव ने गौ-रक्षा के नाम पर हो रही अव्यवस्था पर भी सवाल उठाए। अखिलेश ने गाय का सांड से क्या रिश्ता है को लेकर भी बताया। उन्होंने कहा कि गौ-टूरिज्म कराएं, गौ-सेवा करें, लेकिन कम से कम सांड से यूपी को तो बचाएं। अखिलेश यादव ने भेड़िए को लेकर भी बयान दिया। कहा बहराइच में 43 लोगों को शिकार भेड़िया कर चुका है। लेकिन जिले के एक अफसर ने कहा कि ये आंकड़े गलत हैं। वह अफसर झूठ बोल रहा है। अफसर सरकार का चाटुकारी कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सरकार दावा करती है कि कोई भी विद्यालय बंद नहीं हुआ, जबकि हकीकत में अनेक स्कूल बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस को इस समय ‘बंदी वर्ष’ मनाना चाहिए, क्योंकि केरल में जो घटना हुई है वह बेहद चिंताजनक है।
अखिलेश ने यादव ने आगे कहा कि समाजवादी सरकार में 1090 जैसी हेल्पलाइन से महिलाओं को सुरक्षा मिली थी, लेकिन बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि यूपी में महिलाओं और दलितों पर अपराध के मामले सबसे ज्यादा हैं। राजनीतिक हलकों में यह बहस तेज हो गई है। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पीडीए समाज को एकजुट रखें और अगले चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करें। अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार जनता बनाने जा रही है। पहला परिवर्तन बिहार से होगा और 2027 में भी यूपी से बीजेपी सरकार की रवानगी होगी।