Met Gala में छाया Alia Bhatt का चार्म, आप भी जानें क्या होता है मेट गाला

Met Gala 2023 शुरु हो चुका है। इस साल मेट गाला अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेट्रोलपॉलिटन म्यूजिम ऑफ आर्ट में हो रहा है। आपको बता दें, मेट गाला फैशन और पॉप कल्चर के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक हैं।

नई दिल्ली: Met Gala 2023 शुरु हो चुका है। इस साल मेट गाला अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेट्रोलपॉलिटन म्यूजिम ऑफ आर्ट में हो रहा है। आपको बता दें, मेट गाला फैशन और पॉप कल्चर के  सबसे बड़े इवेंट्स में से एक हैं। इस इवेंट में सेलेब्स का एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिलता है। इस इवेंट पर सबकी नज़रें लगी रहती हैं। मेट गाला हर साल मई महीने के पहले सोमवार को शुरु होता है।

मेट गाला में दुनियाभर से कई कलाकार शिरकत करते हैं। इस साल भी इस इवेंट में सितारों का ग्लैमर देखने को मिल रहा है। इस साल इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी शिरकत की। बता दें, कि आलिया भट्ट ने 100,000 मोतियों से बना गाउन पहनकर मेट गाला में अपना डेब्यू किया है। इस इवेंट में उनकी ये ड्रेस सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचती हुई नज़र आई।

आलिया के अलावा इस इवेंट में निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी नज़र आईं।

 

Exit mobile version