Nawazuddin Siddiqui से अलग होने के बाद इस मिस्ट्रीमैन के साथ नज़र आईं Alia Siddiqui

नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकि (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्की (Alia Siddiqui) पिछले कई महीनों से ख़बरों में बने हुए थे। दोनों के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते कई ऐसी ख़बरें सामने आई थीं जिसने सभी को शॉक्ड कर दिया था। आलिया सिद्दीकी ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन सेलेब्स के बीच का विवाद अब कोर्ट में है और जल्द ही दोनों के बीच तलाक होने वाला है।  आपको बता दें, आलिया ने नवाज पर रेप, मारपीट, खर्चा न देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में नवाज ने भी पत्नी आलिया सिद्दीकी पर 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया थ। दोनों के बीच विवाद आज भी जारी है। इसी को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल इन दिनों आलिया सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आलिया एक मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर खुद इस वीडियो को आलिया ने शेयर किया है। कई फोटोज वाले अपने इस कोलाज में आलिया एक शख्स के साथ सेल्फी लेते हुए नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं एक दूसरी तस्वीर में दोनों एक कैफे में साथ में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर सोशल यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने आलिया सिद्दीकी को टारगेट करते हुए लिखा, तो ये ड्रामा इस वजह के चलते था। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो आलिया की तुलना गिरगिट से कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा, देवर फैजुद्दीन और अयाजउद्दीन पर आलिया ने मारपीट के आरोप लगाए थे।

Exit mobile version