Amroha : फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ पथराव, 12 से ज्यादा लोग घायल

Amroha : फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ पथराव, 12 से ज्यादा लोग घायल

अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव का मामला सामने आया है। 12 से ज्यादा लोग पथराव में घायल हो गए हैं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये अमरोहा के थाना गजरौला कस्बे का मामला है।

वहीं संभल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां दो 2 नाबालिग किशोरियां वोट डालने पहुंचीं। जैसे ही इस बात की भनक सीओ को लगी। मौके पर मौजूद सीओ ने दोनों को रोका। हिंद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का मामला है।

फर्जी वोट डालने पर क्या होता है ?

IPC Section 171D के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी के नाम से फर्जी वोट डालता है तो उसके खिलाफ ipc Section 171D मुकदमा जारी किया जा सकता है। आरोपी का अपराध साबित होने पर उसे 1 वर्ष की जेल , जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version