Lucknow में धर्मांतरण का खेल: चंगाई सभा में 50 से अधिक हिंदू बने निशाना, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, जो बीमारियों के इलाज और आर्थिक मदद का लालच देकर 50 से अधिक हिंदुओं को ईसाई बना चुका था।

Lucknow arrest

Lucknow conversion: राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बीमारियों को ठीक करने और आर्थिक मदद का झांसा देकर हिंदुओं को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक 50 से अधिक लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। चंगाई सभा नाम की बैठकों में वह खासतौर पर कम पढ़े-लिखे अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाता था। प्रार्थना सभा में बाइबिल पढ़ाई जाती, पवित्र जल छिड़का जाता और प्रोजेक्टर पर वीडियो दिखाकर लोगों को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काया जाता। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ में धर्मांतरण का खेल पकड़ाया

Lucknow की निगोहां पुलिस ने बक्तौरीखेड़ा के रहने वाले मलखान उर्फ मैथ्यू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, वह पिछले दस वर्षों से इलाके में धर्मांतरण का खेल चला रहा था। आरोपी ने खुद भी ईसाई धर्म अपना लिया था और अपने परिवार का नाम बदल दिया था। इसके बाद अपने खेत में बने कमरे में चंगाई सभा आयोजित करता था। यहां गठिया, मिर्गी, सांस और अन्य बीमारियों से परेशान लोगों को बुलाकर झाड़-फूंक और प्रार्थना के जरिए इलाज का भरोसा देता था।

कैसे चल रहा था धर्मांतरण का खेल

आरोपी मलखान लोगों को पहले बीमारियां ठीक करने का झांसा देता और फिर उन्हें आर्थिक मदद का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए राजी करता। बपतिस्मा देकर वह उनका धर्मांतरण कराता था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अब तक वह करीब 50 लोगों को धर्मांतरित कर चुका है। आरोपी के घर से बाइबिल और प्रचार सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Lucknow पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की देखरेख में टीम बनाई गई थी। निगरानी और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी को हुलास खेड़ा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस सफलता पर टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

फंडिंग की जांच

Lucknow एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी धर्मांतरण के बाद लोगों को आर्थिक मदद भी करता था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसे फंडिंग कहां से मिल रही थी। आरोपी और उसके परिजनों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने पहले भी विरोध प्रदर्शन किया था।

यूपी में बनने वाला है सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे, जानें किस जिले को पहुंचेगा सीधा लाभ ?

Exit mobile version