Italy में स्पॉट हुई Ananaya Panday खूबसूरत तस्वीरों से जीता फैंस का दिल

नई दिल्ली: हाल ही में चर्चित फिल्म लाइगर (Liger) में नज़र आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananaya Panday) इटली (Italy) में स्पॉट की गई है। एक्ट्रेस को इटली के केप्री (Capri) में देखा गया, जहां वो अपना मी टाइम एन्जॉय कर रही हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CiNGksCNfB1/?utm_source=ig_web_copy_link

23 साल की अनन्या ने इटली वेकेशन की अपनी तस्वीरों को अपने चाहने वालों और सोशल मीडिया यूजर्स के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लेटेस्ट तस्वीरों को साझा करते हुए इटली के खूबसूरत नजारों को भी दिखाया है।

Pic Credit @ ananyapanday Instagram

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनन्या ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। मल्टीकलर की फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट फ्रॉक में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही है।

Pic Credit @ ananyapanday Instagram

तस्वीरों में उन्हें बीच किनारे बालों के साथ इठलाते हुए देखा जा सकता है। मस्ती करते हुए वह शेक कॉर्नर पर भी नज़र आ रही हैं। कॉर्नर पर खड़े होकर अनन्या साइड प्रोफाल के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं।

Pic Credit @ ananyapanday Instagram

बताते चलें कि उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी लोगों को पसंद आ रही है। इन फोटोज को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, (Just a girl obsessed with lemon sorbet) अब तक उनके इस पोस्ट पर 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

Exit mobile version