अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों पर एक के बाद एक शिकंजा कसा जा रहा है। अतिक के परिवार के बाद अब उसके नौकरों को निशाने पर लिया जा रहा है। बता दें कि एसटीएफ की टीम ने माफिया अतीक अहमद के एक और नौकर को दबोचा है, जिसका नाम शारुप उर्फ शाहरुख है। वह कौशांबी जनपद का रहने वाला है। शाहरुख ने असद के कहने पर शाइस्ता से लेकर अरमान के भाई को 50000 रुपये दिए थे। शाहरुख उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में शामिल था। आरोपी अतीक के ससुर यानी शाइस्ता के पिता से मिलने गया था, तभी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचे भी बरामद हुए हैं।
लगी ‘मुहर’, अब फैमिली के साथ हाथी पर सवार होंगे आजम खान, नसीमुद्दीन समेत ये 5 दिग्गज भी BSP से मिला सकते हाथ
लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव की डुगडुगी अभी नहीं बजी। सूबे में करीब डेढ़ वर्ष के बाद जनता नई...