New Delhi: चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव (Loksabha election) की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. उससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा गया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
इसी के साथ आपको बता दे कि मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. उन्होंने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली. मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई और इसके पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है.
पार्टी से नाराज थे अजित प्रताप
माना जा रहा है कि सीधी लोकसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से अजय प्रताप सिंह नाराज थे और शायद इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. मध्य प्रदेश से उच्च सदन सांसद ने अपना इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है. अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है. जेपी नड्डा को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, ”मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”
https://twitter.com/ANI/status/1768899445133819962?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1768899445133819962%7Ctwgr%5E1ffeebbf9c3c43d6564f3f7e83157995b12c1b7f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fmadhya-pradesh%2Fstory-bjp-mp-ajay-pratap-singh-resign-from-party-big-jolt-for-saffron-party-9550578.html
उन्हें मार्च 2018 में भाजपा द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था. राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है. पार्टी ने उन्हें फिर से राज्य से उम्मीदवार के रूप में नामित नहीं किया.
यह भी पढ़े: Loksabha 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, भदोही की सीट TMC को सौंपी
भाजपा में शामिल होना, मेरा सौभाग्य है- अनुराधा
https://twitter.com/ANI/status/1768910415591801098?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1768910415591801098%7Ctwgr%5Ea4732f02cf40d1d87e5af1b07b95484a5bd71a9a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Ffamous-singer-anuradha-paudwal-joins-the-bharatiya-janata-party-in-delhi-ahead-of-lok-sabha-elections-2024-2024-03-16
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा, “मैं उस सरकार में शामिल होकर खुश हूं जिसकी परंपरा में गहरी जड़ें हैं. आज बीजेपी में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी चुनाव लड़ेंगी, गायिका ने कहा, “मुझे अभी तक नहीं पता। यह उन सुझावों पर निर्भर करता है जो पार्टी मुझे देती है.”
यह भी पढ़े: Bihar: नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, कैबिनेट में कुल 21 मंत्री हुए शामिल