Arvind Kejriwal : दिल्ली में प्रदूषण से राहत दिलाने के उद्देश्य से की गई क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) की पहल नाकाम रही, जिसके बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “असल में, इस सरकार के सारे इंजन फेल हैं… दरअसल, पूरी सरकार ही फेल है।”
Arvind Kejriwal : ‘इस सरकार के सारे इंजन फेल…’क्लाउड सीडिंग फेल होने पर केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को सुनाई खरी-खरी…
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए की गई क्लाउड सीडिंग की कोशिश नाकाम रही। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस सरकार के तो सारे इंजन ही फेल हैं।” वहीं, वैज्ञानिकों ने इस असफल प्रयोग के पीछे के वास्तविक कारणों की जानकारी दी है।
