PM Modi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस ऐतिहासिक जीत को लेकर उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
हरियाणा के लोगों की सराहना
PM Modi ने भाजपा की जीत को ‘हरियाणा के लोगों का कमाल’ करार दिया। उन्होंने कहा, “हम सबने सुना है कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है।” उन्होंने नवरात्रि के मौके पर मां कात्यायनी की आराधना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है।
Delhi: PM Modi says, "I congratulate the people of Haryana and Jammu and Kashmir. I also thank all the BJP workers. This victory in Haryana is a result of the hard work of the workers…" pic.twitter.com/svq3LjUPc1
— IANS (@ians_india) October 8, 2024
गीता की धरती पर विकास की जीत
मोदी ने हरियाणा को गीता की धरती बताते हुए कहा, “यहां सत्य और विकास की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।” उनका यह भी कहना था कि हरियाणा के लोग पिछले 13 चुनावों में हर पांच साल में सरकार बदलते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने भाजपा को लगातार तीसरी बार मौका दिया है।
Watch | Prime Minister Narendra Modi greets party workers and leaders as he arrives at the BJP headquarters in Delhi.
BJP is set to form the government in Haryana for the third time. BJP won 48 seats out of 90 Assembly constituencies pic.twitter.com/arI2INQwzZ
— DeshGujarat (@DeshGujarat) October 8, 2024
कांग्रेस पर कटाक्ष
PM Modi ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश के अधिकांश राज्यों के लोगों ने कांग्रेस के लिए “No Entry का बोर्ड” लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले यह मान लिया था कि लोग उन्हें वोट देंगे, चाहे वे कुछ भी करें, लेकिन अब उनकी पोल खुल चुकी है।
उन्होंने कांग्रेस को जातिवाद फैलाने के लिए भी लताड़ा। “जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीबों को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं,” उन्होंने कहा। कांग्रेस के शाही परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है, जिसने आरक्षण को समाप्त करने की बात की थी।
एमिटी यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हरियाणा में भाजपा का प्रदर्शन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हरियाणा में भाजपा की जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हरियाणा भाजपा का गढ़ बन गया है। इस बार भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जो कि पार्टी के लिए एक नया रिकॉर्ड है।