Atiq Ahmad Killed: ‘…सड़के किनारे पड़े मिलब’, 19 साल पहले ही माफिया अतीक को हो गया था अपने अंजाम का एहसास

प्रयागराज में शनिवार रात मेडिकल कॉलेज के सामने तीन हत्यारों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मौत के घाट उतार दिया। इस न्यूज हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया। लेकिन अतीक को मानें तो उसे इस बात का अंदाजा बहुत पहले से था कि जिन रास्तों पर वो चल रहा है, वहां उसका अंजाम क्या होने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार साल 2004 में प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अतीक ने कहा था कि ‘इनकाउंटर होगा, या पुलिस मारी या कोई अपनी बिरादरी का सरफिर, सड़के किनारे पड़े मिलब’

अतीक ने आगे कहा था कि ‘सबको पता होता कि अंजाम क्या होना है।’ कब तक टाला जा सकता है ये सब, इसकी ही जद्दोजहद है।’

जब अतीक से पूछा गया कि वह फूलपुर जैसी ऐतिहासिक सीट से चुनाव लड़ रहा है, जहां से पंडित जवाहर लाल नेहरू सांसद थे। इसको लेकर माफिया ने कहा कि पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं। वो किताब लिखे वहां और हमें अपनी हिस्ट्रीशीट के कारण जाना पड़ा था।’
वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश दिए हैं। घटना के बाद प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि रात करीब 10 बजे गोलीबारी की घटना हुई थी, जो कैमरे में कैद हो गई।

Exit mobile version