Atiq Ahmad Murder: मरने ले पहले क्या थे अतीक के आखिरी अल्फाज, जिनके बोलते ही चली ताबड़तोड़ गोलियां

Atique Ahmad: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रात करीब 10 बजे माफिया ब्रदर्स को पुलिस के सुरक्षा घेरे में अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों भाईयो के चारों तरफ पुलिस के पहरा था। इस दौरान अतीक और अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जा रहे थे तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां की बरसत हो गई। 44 साल की माफियागिरी महज 7 सेकेंड में खत्म हो गई। जानिए मरने से पहले माफिया अतीक अहमद ने वो आखिरी चंद अल्फाज क्या कहे थे।

https://twitter.com/ANI/status/1647305847049969664?s=20

जैसे ही ये आखिरी अल्फाज अतीक ने कहे, वैसी ही अतीक को एक गोली आकर लगती है और वह जमीन पर गिर जाता है। वहीं अशरफ कुछ समझ पाता, तभी उसपर भी गोलियों की बरसात हो जाती है। ये सब महज चंद सेकेंड में हुआ।

इसी बीच अतीक के जो आखिरी शब्द थे, उनमें बेटे असद की मौत का गम था। उसने पुलिसकर्मियों से मोबाइल या फिर टीवी पर असद को सुपूर्द ए खाक करने की ‘लाइव’ वीडियो देखने की गुहार की थी, लेकिन पुलिस ने नियम का हवाला देकर अनुमति नहीं दी।

Exit mobile version