Atiq Ahmed: भीगी बिल्ली बनी शेर, गुजरात से निकलते समय था जान का खतरा, UP में घुसते ही अतीक ने बदल सुर, बोला- अब काहे का डर..

माफिया अतीक अहमद का काफिला कड़ी सुरक्षा घेरे में झांसी से प्रयागराज के लिए चल पड़ा है। यहां से अतीक अहमद 420 किमी का सफर तय करके प्रयागराज से पहुंचेगा। जब चार साल बाद जेल से बाहर निकले अतीक को अपने एनकाउंटर का डर भी सता रहा था। जब यूपी पुलिस अतीक को लेने गुजरात पहुंची थी तो उसने सड़क मार्ग से जाने से इनकार कर दिया था। लेकिन यूपी में एंट्री करते ही माफिया अतीक सुर बदलते नजर आया। अतीक ने यूपी में घुसने के बाद कहा कि अब काहे का डर…

वहीं जब अतीक अहमद गुजरात से निकला था उस वक्त उसे अपने एनकाउंटर का खतरा था। तो साबरमती से प्रयागराज तक 1270 किमी के सफर पूरा पहले ही ऐसा क्या माफिया अतीक अहमद ने अपना अंदाज, अपने बयान ही बदल दिए। आखिर उसके दिमाग में ऐसा क्या चल रहा है।

बता दें कि अतीक को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है और उसके काफिले की लाइव ट्रैकिंग न हो सके इसके लिए माफिया के साथ चल रहे 40 कांस्टेबल के फोन बंद किए गए हैं। वहीं पुलिस ने रूट की कोई जानकारी नहीं दी थी। हालांकि काफिला चलने के बाद ही पता चला कि अतीक अहमद हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगा।

Exit mobile version