Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ के शव का पोस्टमार्टम शुरू, बहनोई और चचेरे भाई को सौंपा जाएगा दोनों का शव

उत्तर प्रदेश के माफिया से राजनेता बने यूपी के चर्चित गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर 15 अप्रैल को रात 10: 30 बजे हत्या तक दी गई। तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर उस वक्त फायरिंग की, जब वे दोनों प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। उस दौरान रास्ते में मीडिया से बात करते हुए शूटर लवरेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने अतीक और अशफर को गोली मारी। तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं अतीक अहमद का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अतीक के बहनोई और उसके चचेरे भाई को दोनों का शव सौंपा जाएगा। उधर हत्याकांड की रिपोर्ट लेकर डीजीपी सीएम हाउस पहुंचे हैं।

Exit mobile version