UP शिक्षा सेवा चयन आयोग की चेयरमैन कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफ़ा,सरकार ने त्यागपत्र स्वीकार कर वरिष्ठ सदस्य को सौंपी ज़िम्मेदारी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की चेयरमैन प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया। सरकार ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर वरिष्ठ सदस्य को कार्यभार सौंपा। परीक्षाओं पर असर की आशंका जताई जा रही है।

Resignation of UP Education Service Selection Commission Chairperson: उत्तर प्रदेश की शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की चेयरमैन प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने शुक्रवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और आयोग के एक वरिष्ठ सदस्य को फिलहाल कार्यभार सौंप दिया गया है। इस इस्तीफे के बाद आयोग की आगामी परीक्षाओं पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

एक साल पहले हुई थी नियुक्ति

उच्च शिक्षा विभाग की जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के अखाड़ा कंपाउंड चौक की रहने वाली प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को 1 सितंबर 2024 को आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। वह लंबे समय से शिक्षा जगत और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी रही हैं।

उन्होंने 2011 से 2014 तक समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया। इसके अलावा 2015 से 2017 तक वह यूजीसी के मानव संसाधन विकास केंद्र की निदेशक भी रहीं। अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कई अहम योगदान दिए।

व्यक्तिगत कारण बताए

जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर पांडेय ने 22 सितंबर 2025 को अपना इस्तीफा सौंपा। अपने त्यागपत्र में उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का जिक्र किया। आयोग की ओर से इस त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वरिष्ठ सदस्य को जिम्मेदारी सौंप दी गई।

परीक्षाओं पर असर की आशंका

चूंकि चेयरमैन का पद आयोग की गतिविधियों और परीक्षाओं से सीधे जुड़ा होता है, इसलिए यह माना जा रहा है कि उनके इस्तीफे से आने वाली परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि सरकार और आयोग ने फिलहाल यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि परीक्षाओं की प्रक्रिया प्रभावित न हो।

इस्तीफे पर उठ रहे सवाल

चेयरमैन के इस्तीफे के बाद शिक्षा जगत में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई लोग इसे सामान्य मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे आयोग की कार्यप्रणाली से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दिया गया है।

प्रोफेसर कीर्ति पांडेय का इस्तीफा शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि आयोग परीक्षाओं की प्रक्रिया को किस तरह बिना बाधा के आगे बढ़ाता है।

Exit mobile version