Atiq Ahmed Killed : अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की खुलेआम मीडिया और सुरक्षा बल की टीम के सामने हत्या कर दी गई.. शनिवार रात जब पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रही थी.. उस वक्त पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक-अशरफ से सवाल कर रहे थे… तभी अचानक से तीन युवकों ने अतीक के सिर पर गोली मार दी..इस हत्या की प्लानिंग हत्यारों ने पहले से की हुई थी.. तीनों हत्यारों की पहचान अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और रोहित उर्फ सनी के रूप में हुई है… वहीं तीनों आरोपियों को लेकर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। वो सुराग क्या है बताते हैं आपको..

इस हत्या को अंजाम देने से पहले तीनों ने प्रयागराज रुकने के लिए होटल लिया था.. वह उस होटल में 48 घंटे तक ठहरे थे.. इससे तो साफ़ है कि हत्यारे बस उस वक्त का इंतजार कर रहे थे जब अतीक बाहर आए.. इसी का फायदा उठाकर हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर हमला कर दिया.. अब पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है.. एक हत्यारा हैंगिंग बैग लेकर आया था.. वहीं संभावना है कि बाकी हत्यारों का सामान अब भी होटल में हो.. सुबह से पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version