Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद के हत्यारे सनी का पुलिस रिकॉर्ड, गंभीर धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज, किए इतने कांड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल हुई माफिया ब्रदर्स की हत्या के मामले में तीन हमलावरों को पुलिस ने मौके में दबोचा था। उन में एक हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना कस्बे का रहने वाला सनी उर्फ पुराने सिंह है जिसके खिलाफ थाना कुरारा में 14 संगीन धाराओं में मामला दर्ज है। जिसमे धारा 307, 3/25, 8/20,18/20, जैसे गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है। सनी उर्फ पुराने सिंह ने 2016 में कुरारा में ही पुलिस के साथ शनि की मुठभेड़ हुई थी। जिसको लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।।

प्रयागराज में हुए माफिया अतीक-अशरफ के दोहरे हत्याकांड मामले में शूटर सनी सिंह का आपराधिक इतिहास आया सामने, सनी सिंह पर कुरारा थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं। 2016 में पुलिस के ऊपर भी फायरिंग की थी। हमीरपुर जेल में बंद रहते समय उसने कई बड़े अपराधियों और गैंस्टर से संबंध बनाये थे। सूत्रों के अनुसार उस समय सनी सिंह की मुलाकात पश्चिम यूपी के दुर्दांत माफिया सुंदर भाटी से भी हुई थी। सनी सिंह पर पहले भी सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करने के आरोप लगते रहे हैं।

Exit mobile version