यूपी विधानसभा में गरजे योगी बाबा, विपक्ष पर किया हमला, कहा- माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे

आज योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में विपक्ष को करारा जवाब दिया है। बता दें कि बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हुई हत्या का मुद्दा यूपी विधानसभा में उठा। जहां अखिलेश यादव ने ही इस मुद्दे को उठाया। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सरकार काम करती रही है और करती रहेगी। उन्होने कहा कि क्या ये सच नहीं है कि समाजवादी ने अतीक अहमद को टिकट देकर सांसद बनाया था।

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, रग-रग में अपराध भरा

कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया। वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है। विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं। सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है। पूरा प्रदेश इस बात को जानता है।

इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया। बाद में सांसद बनाया। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो। हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी।

ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहा हैं- योगी आदित्यनाथ

सपा पर जमकर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया। बाद में सांसद बनाया। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो। हमारी सरकार उसे पस्तकर कमर तोड़ने का काम करेगी। असेंबली में सीएम योगी ने कहा कि अतीक अहमद के खिलाफ जिस परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है, वह अतीक अहमद समाजवादी पार्टी सो पोषित है। आपने पहले अपराघियों को माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैँ। वहीं विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन पेशेवर माफियाओं के सामने पहले की सत्ता नतमस्तक होती थी, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जानता है कि उन माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की गई जो नजूर बनी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था।

Exit mobile version