Atiq Murder Case: एक बार फिर अतीक के हत्यारों से SIT करेगी पूछताछ, नार्को टेस्ट की भी ले सकती है मदद

ATIQ AHMAD UPDATE NEWS

अतीक अहमद से जुड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें  अतीक के हत्यारों से अब SIT फिर से पूछताछ करने की तैयारियां कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जेल में शूटर्स से पूछताछ की जाएगी वहीं SIT ने तीनों शूटर्स से जेल में पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। इसके लिए SIT ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। फिलहाल अतीक के लवलेश तिवारी, सनी सिंह, अरुण मौर्या तीनो शूटर्स इस समय जेल में कैद है।

SIT करेगी तीनो शूटरों से पूछताछ

बता दें की तीनो शूटर्स से SIT कई बड़े सवालों का खुलासा करते हुए सवाल कर सकती है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नार्को वह लाई डिटेक्टर टेस्ट की भूमिका तैयार कर रही है। जिसके तहत इन शूटर्स से सवाल किए जाने वाले है। हालाकिं किन सवालों को लेकर के पूछताछ की जाएगी इस पर अभी भी अंकुश लगा है। लेकिन ऐसी कई बड़ी बाते सामने आ रही है कि पूछताछ के दौरान किस गैंग का हाथ इस हत्या में होने वाला है। इसका खुलासा भी किया जा सकता है। वहीं आपको बता की अब तक मर्डर के खिलाफ 70 बयान को दर्ज कर लिया गया है। इन बयान में सबूत शामिल है।

क्या होंगे सवाल

कई सारे सवाल पूछताछ के दौरान किए जा सकते है। ऐसे में कई सवाल ऐसे है जिनकी जानकारी सामने आई है। जिसमें सनी सिंह से मोबाइल इस्तेमाल करने के बारे से लेकर के किस गैंग ने पिस्टल सौंपी थी। इस बात का खुलासा किया जा सकता है। इसी के साथ फर्जी आधार कार्ड कहा से और कब बनावाया गया इन सवालों पर से पर्दा उठना बाकी है।

Exit mobile version