लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का संचालन 01, 06 नवम्बर को और 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 02 नवम्बर को लखनऊ होकर करने जा रहा है। इससे छठ पर्व के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में एक-एक फेरे के लिए किया जाएगा। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (05053) 02 नवम्बर को गोरखपुर से तड़के सुबह 04:10 बजे चलकर लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से सुबह 09:25 बजे होते हुए दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पर शाम 04 बजे पहुंचेगी। वापसी में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05054) का संचालन 03 नवम्बर को लखनऊ होकर एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शाम 07:25 बजे चलकर दूसरे दिन की रात 01 बजे ऐशबाग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से 09818 दानापुर-कोटा छठ स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 और 06 नवम्बर (मंगलवार व रविवार) को लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार और शनिवार को दानापुर स्टेशन से रात 09:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे होते रात 02 बजे कोटा जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में 09817 कोटा-दानापुर छठ स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 05 नवम्बर (शनिवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन शनिवार को कोटा जंक्शन से शाम 06:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से सुबह 09:30 बजे होते हुए रात 08 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में अप-डाउन दोनों तरफ सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होगा।







