दिव्यांशु राठौर राजस्थान के बांरा जिले से ताल्लुक रखते हैं। दिव्यांशु डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। दिव्यांशु न्यूज वन इंडिया में कार्यरत हैं। दिव्यांशु की पत्रकारिता की शुरुआत बांरा जिले एवं जयपुर से हुई। । दिव्यांशु इससे पहले इंडिया न्यूज (इनखबर) जैसे नामी संस्थानों में भी काम कर चुके हैं। आगे जाकर इन्हें इस कंपनी में बतौर असिस्टेंट मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर डिजिटल की जिम्मेदारी मिली। दिव्यांशु को एंकरिंग करना काफि पसंद है। इसके अलावा ये सिंगिंग, स्पीच, वॉइस ओवर, एडिटिंग और डांस का भी शौक रखते हैं।
दिव्यांशु का मानना है कि मुश्किल और चुनौतियों से भरे सफर को भी मेहनत और मुस्कुराकर आसानी से पार किया जा सकता है…. तो आईए फिर बड़ी सी स्माइल लेकर पढ़ते रहिये हमारी खबरें...