TVS Scooty Zest 110 launching in india
अकसर वजन में कम और स्टाइल में दमदार स्कूटी को लड़कियां अधिक पसंद किया करती है। इस कड़ी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने TVS ने शानदार स्कूटी TVS Scooty Zest 110 को लॉन्च किया है। कंपनी अपन इस दमदार स्कूटर को कई फीचर्स के साथ मार्केट में लाई है।
TVS Scooty Zest 110 price in hindi
कंपनी ने भारतीय बाजार में स्कूटर को 73,036 हजार रुपये एक्स शोरूम शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। मार्केट में इस स्कूटर को दो वेरिएंट ऑप्शन्स और चार कलर कलर विकल्प के साथ लाया गया है। इसी के साथ कंपनी ने स्मार्ट कलर विकल्प भी पेश किया है।
TVS Scooty Zest 110 Specifications in hindi
- 19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और अतिरिक्त सुविधा के लिए डुअल लगेज हुक से लैस
- 110 में 109.7 cc का इंजन के साथ मार्केट मों लाया गया है।
- 81 PS की पावर देता है। इसमें 8.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- ग्राहक को स्टाइलिश व्यू मिरर देखने को मिलेगे
- 48 kmpl की माइलेज
- सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने स्कूटर में ड्रम ब्रेक को पेश किया है।
- काफी हल्के वजन के साथ इस स्कूटर को मार्केट में लाया गया है। यानी कुल 103 किलोग्राम इस स्कूटर का वजन होने वाला है।
- 9 लीटर का फ्यूल टैंक
- हाई पावर इंजन 7500 rpm की ताकत के साथ लैस
- आपको इसके अगले टायर में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।