Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनवमी और नवरात्र की तैयारियों की समीक्षा की. अयोध्या (Ayodhya) में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि नवरात्रि के दौरान अष्टमी, नवमी और दशमी पर श्री राम लला मंदिर में 24 घंटे दर्शन और पूजा की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने इस हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल विशेष पूजा अनुष्ठान के दौरान ही मंदिर के कपाट बंद किये जाने चाहिए.
श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहतर व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर शहर में साफ-सफाई, लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था और गर्मी को देखते हुए परिवहन निगम और नगर विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि श्रद्धालुओं को ढाई किलोमीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े और उनके जूते-चप्पल तुलसी उद्यान जैसे स्थानों पर रखने की व्यवस्था की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया रामनवमी उत्सव के दौरान शुरू हुई होगी, इसलिए इस अवसर पर रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि प्रमुख स्थानों पर पुलिस कर्मियों और अन्य सेवा कर्मियों की स्थायी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए और उन्हें चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए. जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि रामलला विराजमान मंदिर का निर्माण शुरू होने के बावजूद भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. नगर निगम, विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग को सभी की सुविधा का ध्यान रखते हुए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं.
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता के ऑफिस में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने मारी रेड, 15 लोग गिरफतार










