Baghpat Poision: पुलिस के डर से मां और बहनों ने खाया जहर, क्या है पूरा मामला ?

Baghpat Poision News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को जहां एक ऐसी घटना हुई है जिस दौरान मां और दो बहनों ने जहर खाया है. मामला छपरौली (Chhaprauli) थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है.

हादसे में हालात बिगाड़ने के बड़ा पुलिस सभी तीनों को मेरठ के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि- ‘तीन मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को लेकर गांव के ही प्रिन्स नामक युवक फरार हो गया है’. इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही है.

आरोपी के घर पहुंची पुलिस

उन्होंने बताया कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी व लड़की गांव में ही घर पर हैं. इस सूचना पर मंगलवार की शाम करीब सात बजे पुलिस दबिश देने गई थी. जादौन ने बताया कि इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां अनुराधा एवं दो बहनों ने सल्फास व चूहे मारने वाली दवा खा ली. पुलिस ने इनको पहले पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया वहां से उन्हें मेरठ के सुभारती अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मां बेटियों को था पुलिस हिरासत का डर

एसपी के अनुसार आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों के जहर खाने के मामले का अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और दोंनो बहनों को डर था कि आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस उनको हिरासत में ले सकती है. एसपी के अनुसार पुलिस दबिश के दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे. उन्होंने दावा कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version