Bahraich: मोबाइल गायब होने पर युवक ने उठाया ऐसा कदम… जानकर रह गया हर कोई सन

बहराइच के थाना हुजूरपुर क्षेत्र से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई सन रह गया। दरअसल गुलरिया गाजीपुर गांव में मोबाइल के लिए एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के भाई संतराम ने बताया कि उनके 32 वर्षीय भाई हनुमान के मोबाइल घर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। जिसको लेकर उसका पत्नी से जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी अपनी बहन के घर चली गई। मोबाइल के गायब होने और पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से आहत युवक ने घर के बडेर से लटक कर फांसी लगा ली।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुलरिया गाजीपुर गांव के मजरा बोटन पुरवा निवासी हनुमान कश्यप ने घर की बाडेर से लटक कर फांसी लगा ली है। घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version