Barabanki suicide: बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें पुलिस और गांव के तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि पुलिस इस सुसाइड नोट की बरामदगी से इंकार कर रही है, लेकिन यह व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। मृतक के परिवार का आरोप है कि विवाद और पुलिस की कार्रवाई से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू की पड़ताल का दावा कर रही है।
थाना जैदपुर जिला बाराबंकी की घटना
एक बेक़सूर भीम आर्मी का सिपाही दो पुलिस वालो के चलते मारा गया मात्र 75000 रु संतोष इंस्पेक्टर और निर्माल दरोगा रामू अरविंद अमित पत्रकार का नाम सुसाइड नोट मैं लिख कर गया है मेरे इस भाई को जल्द से जल्द इंसाफ मिले @Uppolice @ASP4UP @dgpup… pic.twitter.com/e3GPkuTdHA— Er.Chandra Deep Singh Bhishm (@ChandraDee49828) October 1, 2025
Barabanki जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के मौथरी गांव में बुधवार की सुबह भीम आर्मी कार्यकर्ता अशोक कुमार (45) का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस और कुछ गांव के लोग लगातार उसे परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
अब संविदा शिक्षिकाओं को भी मिलेगी 6 माह की मैटरनिटी लीव, योगी सरकार का नवरात्र तोहफा
जानकारी के अनुसार, अशोक का गांव के ही रामू नामक व्यक्ति से पैसों के लेन-देन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। रामू का कहना था कि अशोक ने उसका पैसा नहीं लौटाया, जबकि अशोक का दावा था कि उसने पूरा हिसाब चुका दिया है। पांच दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसमें रामू का पैर टूट गया था। इस मामले में रामू ने थाने में तहरीर दी थी और पुलिस ने अशोक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी विवाद के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था।
घटना के बाद चर्चा है कि अशोक ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें पुलिस और तीन ग्रामीणों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन Barabanki पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई लिखित नोट नहीं मिला है।
इधर, अशोक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि लगातार प्रताड़ना और मुकदमेबाजी के दबाव से तंग आकर अशोक ने जान दी। मौके पर पहुंचे सीओ और अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और उन्होंने परिजनों से बातचीत की है।
फिलहाल Barabanki पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।